राज्यसभा में नरेश अग्रवाल की भगवान टिप्पणी पर हंगामा
भगवान राम, जानकी और हनुमान को शराब से जोड़ने के समाजवादी पार्टी के नरेश अग्रवाल के बयान पर आज राज्यसभा में सत्ता पक्ष ने जमकर हंगामा किया
नयी दिल्ली। भगवान राम, जानकी और हनुमान को शराब से जोड़ने के समाजवादी पार्टी के नरेश अग्रवाल के बयान पर आज राज्यसभा में सत्ता पक्ष ने जमकर हंगामा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी, अग्रवाल ने सदन में ‘ भीड़ द्वारा पीट पीट कर हत्या किए जाने के मुद्दे’ पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि रामजन्म भूमि आंदोलन का जिक्र किया और भगवान राम, जानकी और हनुमान का शराब (अल्कोहल) से जोड़ते हुए एक कविता पढ़ी। इसका सत्ता पक्ष के सदस्यों ने जबरदस्त विरोध किया और उप सभापति पी जे कुरियन से इसे सदन की कार्यवाही से निकालने की मांग करते हुए अग्रवाल से माफी मांगने को कहा।
कुरियन ने कहा कि वह इस मामले का देखेंगे और अगर आपत्तिजनक हुआ तो इसे सदन की कार्यवाही से निकाल देंगे। इसके जवाब में सदन के नेता अरुण जेटली ने कहा कि सपा सदस्य ने हिन्दू देवी देवताओं को अल्कोहल से जोड़ते हुए आपत्ति जनक और बहुसंख्यकों की भावनाओं को आहत करने वाला बयान दिया है।
उन्हें यहां सदन और संविधान का संरक्षण प्राप्त है। अगर उन्हाेंने यह टिप्पणी सदन के बाहर की होती तो उनपर मुकदमा दर्ज जाता। संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा कि श्री अग्रवाल ने बहुसंख्यक समुदाय का अपमान किया है। पूरे देश को गाली दी है। यह गंभीर मामला है। उन्हें इसके लिए क्षमा याचना करनी चाहिए।
इस बीच सत्ता पक्ष के सदस्य ‘ श्रीराम का अपमान, नहीं सहेगा हिन्दुस्तान’ के नारे लगाते हुए अपने स्थान पर खड़े हो गए। इस पर उप सभापति ने कहा कि यह मामले काे देखेंगे आैर आपत्तिजनक होने से कार्यवाही से निकाल देंगे। कुमार ने कहा कि इस मामले को देखने तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर देनी चाहिए। इसके बाद श्री कुरियन ने सदन कार्यवाही दस मिनट के लिए स्थगित कर दी।


