राजीव शुक्ला करेंगे 7 सदस्यीय समिति की अध्यक्षता
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने लाेढा समिति की सिफारिशों को लागू करने से पूर्व उसके अहम पहलूओं पर चर्चा करने के लिये राजीव शुक्ला की अध्यक्षता में सात सदस्यीय समिति का मंगलवार को गठन कर दिया
नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने लाेढा समिति की सिफारिशों को लागू करने से पूर्व उसके अहम पहलूओं पर चर्चा करने के लिये राजीव शुक्ला की अध्यक्षता में सात सदस्यीय समिति का मंगलवार को गठन कर दिया।
बीसीसीआई ने मंगलवार को जारी एक बयान में बताया कि मुंबई में सोमवार को क्रिकेट सेंटर में हुई विशेष आम बैठक में सर्वाेच्च अदालत के 18 जुलाई को दिये गये फैसले को लागू करने के संदर्भ में सात सदस्यीय समिति गठित करने का फैसला किया गया है। इसकी घोषणा कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने की।
चौधरी ने बताया कि राजीव शुक्ला की अध्यक्षता में इस समिति का गठन किया गया है जो बीसीसीआई को लेकर दिये गये सर्वाेच्च अदालत के निर्णय पर अंतिम रिपोर्ट देने से पूर्व इस फैसले के अहम पहलूओं की जांच करेगी। इसमें आईपीएल के चेयरमैन शुक्ला समिति का नेतृत्व करेंगे। इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर सौरभ गांगुली, टीसी मैथ्यू, नाबा भट्टाचार्जी, जय शाह, बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी और कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी शामिल हैं।


