राजभर ने 27 मार्च को बुलाई बैठक, गठबंधन पर होगा विचार
2019 से पहले एनडीए के बुरे दिन शुरू हो गए हैं, तभी तो टीडीपी के बाद जीजेएम ने बीजेपी का साथ छोड़ा, वहीं अब उत्तर प्रदेश में सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने एक बार फिर बीजेपी के खिलाफ बगावती तेवर

नई दिल्ली। 2019 से पहले एनडीए के बुरे दिन शुरू हो गए हैं, तभी तो टीडीपी के बाद जीजेएम ने बीजेपी का साथ छोड़ा, वहीं अब उत्तर प्रदेश में सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने एक बार फिर बीजेपी के खिलाफ बगावती तेवर अख्तियार कर लिए हैं।
पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव अरविंद राजभर ने अपनी सरकार के खिलाफ जमकर वार किया है। वहीं उन्होंने 27 मार्च को बैठक बुलाई है, जिसमें गठबंधन पर विचार किया जाएगा।
पिछले दिनों बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को दिल्ली तलब कर उन्हें मनाने की कोशिश की थी, जिसके बाद कहा जा रहा था कि राजभर मान गए हैं और अब वो सरकार में बने रहेंगे। बीजेपी ने भी राहत की सांस ली थी। लेकिन अब एक बार फिर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी में बीजेपी का साथ छोड़ने की आवाजें उठने लगी हैं।
आज पार्टी अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बेटे और पार्टी के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव अरविंद राजभर ने बलिया में मीडिया को संबोधित कर अपनी ही सरकार पर जमकर वार किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में नौकरशाही बेलगाम हो गई है. कानून व्यवस्था का बुरा हाल है, जबकि भ्रष्टाचार अपने चरम पर है। सूबे की सरकार तमाम मोर्चो में विफल रही है उन्होंने बताया कि 27 मार्च को लखनऊ में पार्टी की आपात बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि इस दौरान पार्टी बीजेपी से रिश्ते तोड़ने पर विचार कर सकती है। ऐसे में साफ है कि मंगलवार का दिन सूबे की सियासत के लिए काफी अहम हो सकता है


