टीटीवी दिनाकरण से भेंट पर राजवर्मन अन्नाद्रमुक से निष्कासित
तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के मौजूदा विधायक एम एस ई राजावर्मन को पार्टी टिकट से वंचित होने से हताशा में वी के शशिकला के भतीजे एवं एएमएमके संस्थापक टीटीवी दीनाकरण से मुलाकात महंगी पड़ी

चेन्नई। तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के मौजूदा विधायक एम एस ई राजावर्मन को पार्टी टिकट से वंचित होने से हताशा में दिवंगत मुख्यमंत्री की करीबी रही वी के शशिकला के भतीजे एवं एएमएमके संस्थापक टीटीवी दीनाकरण से मुलाकात महंगी पड़ी क्योंकि पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
वर्ष 2016 में हुए चुनाव में राजावर्मन ने सत्तूर विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी। अन्नाद्रमुक से निष्कासित शशिकला ने राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की है जबकि श्री दीनाकरण मैदान में मौजूद हैं।
कुछ घंटों बाद, मुख्यमंत्री और अन्नाद्रमुक के सह-समन्वयक ई के पलानीस्वामी और उप-मुख्यमंत्री एवं अन्नाद्रमुक के समन्वयक ओ पन्नीरसेल्वम ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के आरोप में उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि सत्तूर विधायक ने जिस तरीके से काम किया, उससे पार्टी के प्रति असहमति और पार्टी अनुशासन का भी उल्लंघन किया गया प्रतीत होता है। पार्टी के विरुधुनगर से भी सदस्य रहे राजवर्मन को पहले पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है।
चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए अन्नाद्रमुक ने तीन मंत्रियों और 44 मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिए जबकि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पार्टी के दिग्गज नामित भी किये गये हैं।


