राजस्थान :यात्री बस के पेड़ से टकराने से 2 की मौत ,13 घायल
राजस्थान के गंगानगर में आज राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बस के पेड़ से टकरा जाने के कारण उसमें सवार दो यात्रियों की मृत्यु हो गयी तथा 13 अन्य घायल हो गये।

जयपुर। राजस्थान के गंगानगर में आज राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बस के पेड़ से टकरा जाने के कारण उसमें सवार दो यात्रियों की मृत्यु हो गयी तथा 13 अन्य घायल हो गये।
हादसे में घायल हुये लोगों को तत्काल गंगानगर के जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है जहां चिकित्सकों के अनुसार इनमें से चार की हालत गंभीर बनी हुयी है। हादसे होते ही वहां चीख पुकार मच गयी और लोग बस में फंस गये। हादसे के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया ओर बाद में वहां पहुंची पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस के अनुसार गंगानगर के सदरथाना क्षेत्र में तेज गति से आ रही निगम की बस पदमपुर के पास एक वाहन को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकरा गयी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह से पिचक गया। हादसे में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी तथा एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये।
हादसे में मृत व्यक्तियों की शिनाख्त नहीं हो पायी है। पुलिस ने शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।


