राजस्थान: रामगढ़ में तीन बजे तक करीब सत्तर प्रतिशत मतदान
राजस्थान में अलवर जिले रामगढ़ विधानसभा सीट के लिए अपराह्न तीन बजे तक करीब सत्तर प्रतिशत मतदान हुआ

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले रामगढ़ विधानसभा सीट के लिए अपराह्न तीन बजे तक करीब सत्तर प्रतिशत मतदान हुआ।
मतदान सुबह 278 केन्द्रों पर आठ बजे शुरु हुआ और शान्तिपूर्ण चल रहा हैं।
ठंड की वजह से सुबह मतदान की गति धीमी रही लेकिन बाद में मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की लम्बी लम्बी कतारे लग गई और अपराह्न एक बजे तक 51़ 39 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे।
निर्वाचन विभाग के अनुसार अपराह्न तीन बजे तक 69़ 52 प्रतिशत मतदान हो चुका। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए माकूल व्यवस्थाएं की गई हैं और पैरामिलिट्री फोर्सेस और पुलिस की मोबाइल वैन लगातार गश्त कर रही हैं। क्षेत्र में 77 अतिसंवेदनशील एवं 35 संवेदनशील क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई हैं। फिलहाल क्षेत्र में कहीं से कोई अप्रिय घटना का समाचार नहीं मिला है।
रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 35 हजार से अधिक मतदाता हैं जिनमें एक लाख दस हजार 497 महिला मतदाता हैं। सत्तारुढ़ कांग्रेस उम्मीदवार साफिया खान, भाजपा के सुखवंत सिंह तथा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के जगत सिंह सहित कुल बीस प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।


