राजस्थान : कैदी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
राजस्थान की हनुमानगढ़ जिला जेल में आज एक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

जयपुर। राजस्थान की हनुमानगढ़ जिला जेल में आज एक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जेल में कैदी के अपनी बैरक में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने की सूचना पर वहांं अफरा तफरी मच गयी और घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गये ।
बताया जाता है कि आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार अयूब उर्फ याकूब ने आज अपने पैंट को ही फंदा बनाकर फांसी पर झुल गया । उसे तीन दिन पूर्व ही अस्पताल में उपचार के बाद यहां लाया गया था। बताया जाता है कि इस कैदी को 19 अगस्त को ही जेल में लाया गया था तथा उसकी तबीयत खराब थी।
पुलिस ने 15 अगस्त को ऑर्म्स एक्ट मामले में उसे नौहर से पकड़ा था। इसके बाद उसे 24 अगस्त को हनुमानगढ़ जेल भेज दिया गया। जेल में उसकी हालत बिगड़ गई और इलाज से फायदा नहीं हुआ तो उसे 24 अगस्त को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां हालत संभलने पर उसे तीन सितंबर को हनुमान जेल वापस लाया गया था


