Begin typing your search above and press return to search.
राजस्थान :नकली नोटों के साथ चार युवक गिरफ्तार
राजस्थान पुलिस ने उदयपुर में नकली नोटों को बाजार में चलाने के प्रयास में चार युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 63000 रूपये के नकली नोट बरामद किये

जयपुर । राजस्थान पुलिस ने उदयपुर में नकली नोटों को बाजार में चलाने के प्रयास में चार युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 63000 रूपये के नकली नोट बरामद किये है।
भुपालपुरा थाना प्रभारी अरेन्द्र सिंह ने आज बताया कि मुखिबर की सूचना पर पुलिस ने कल थाना क्षेत्र की नाकेबंदी कर वाहनों की तलाशी में इनकी गाडी से एक सौ , पांच सौ और दो हजार रूपये के 63400 नकली नोट बरामद किये ।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये युवकों में विकास चावला, प्रेम कुमार , माजिद खान और रेहान खान है और इनमें से तीन डूंगरपुर तथा एक सलूम्बर का निवासी है।
उन्होंने बताया कि चारों युवकों से पूछताछ की जा रही है और इनसे नकली नोटों के कारोबार में लिप्त बडे गिरोह का खुलासा होने की आशा है।
Next Story


