राजस्थान : भाजपा मंत्री ने दी सुसाइड की धमकी
कृपलानी ने खुदकुशी करने वाले अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि यह बात मजाक में कही है जिसे किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया

जयपुर। राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार के स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने आज मतदाताओं को भावुक अपील करते हुए कहा कि अगर उन्हें वोट नहीं दिया गया तो वह खुदकुशी कर लेंगे।
चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे चंद कृपलानी ने एक गांव में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि लोगों ने उन्हें वोट नहीं दिया तो वह आत्महत्या कर लेंगे।
निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र के गादोल गांव में जन संपर्क करने के साथ ही एक छोटी सभा में कृपलानी ने कहा,“मैंने बहुत काम किया है, लेकिन फिर भी मुझे वोट नहीं दिया तो मैं सुसाइड कर लूंगा।”
कृपलानी के इस भाषण का किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल हुए वीडियो में ग्रामीण श्री कृपलानी की बात सुनकर हंसते हुए नजर आ रहे हैं। वह वर्तमान में निम्बाहेड़ा सीट से विधायक हैं।


