राजस्थान: श्रमिक की हत्या करने के बाद आग लगाने का आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान में राजसमंद शहर में एक श्रमिक की हत्या करने के बाद आग लगाने के आरोपी को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया गया

उदयपुर। राजस्थान में राजसमंद शहर में एक श्रमिक की हत्या करने के बाद आग लगाने के आरोपी को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस महानिरक्षीक आनंद श्रीवास्तव ने आज यहां बताया कि आरोपी शंभुदयाल रैगर को पुलिस ने केेलवा चौपाटी पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया।
इससे पूर्व आरोपी द्वारा कल जारी किये गये वीडियो में उसने सुबह नौ बजे रामेश्वर मंदिर पर समर्पण करने काे कहा था लेकिन आरोपी निधार्रित समय तक नहीं पहुंचा।
गौरतलब है कि आरोपी कल मजदूरी का काम करने वाले अफराजुल उुर्फ भुट्टू (50) को खेत पर मजदूरी करने के बहाने ले गया तथा उस पर गेंती एवं फावडे से हमला कर हत्या कर दी।
इसके बाद आराेपी ने उस पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने के बाद फरार हो गया। यही नहीं आरोपी ने इसका विडियो भी बनाया और वायरल कर दिया।
घटना की सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया।


