राजस्थान :अज्ञात बदमाशों की फायरिंग में एक पुलिसकर्मी घायल
राजस्थान की राजधानी जयपुर जिले के कोटपूतली में आज तड़के अज्ञात बदमाशों द्वारा पुलिस पर की गयी फायरिंग से एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया

जयपुर । राजस्थान की राजधानी जयपुर जिले के कोटपूतली में आज तड़के अज्ञात बदमाशों द्वारा पुलिस पर की गयी फायरिंग से एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया।
फायरिंग से गंभीर रूप से घायल हुये पुलिस कास्टेबल को कोटपूतली अस्पताल ले जाया गया जहां से गंभीर हालत में उसे जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल रैफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुचें और बदमाशों की धरपकड के लिये तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
पुलिस उप अधीक्षक सांवरमल नागोरा ने बताया कि आज तडके लगभग तीन बजे के करीब पुलिस को चौकियां क्षेत्र से तीन बदमाशों द्वारा 17 हजार रूपये लूट कर फरार होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने नाकेबंदी कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी।
उन्होंने बताया कि सवेरे लगभग साढे तीन बजे बहरोड पणिसर मार्ग पर पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान स्कार्पियों को रोकने का प्रयास किया तो उसमें सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों की फायरिंग में सुभाष यादव नामक कास्टेबल घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि बदमाशों की फायरिंग के बीच पुलिस ने पीछा जारी रखा और अंतत बदमाश स्कार्पियों गाडी मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गये।
पुलिस ने घायल कांस्टेबल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया है।


