Top
Begin typing your search above and press return to search.

राजस्थान: 68 आईएएस अधिकारियों के तबादले

कांग्रेस की गहलोत सरकार ने दूसरी बार आईएएस अधिकारियों में बड़ा फेरबदल करते हुए उन्नतीस जिलों में नये कलेक्टर लगाते हुए अड़सट आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है

राजस्थान: 68 आईएएस अधिकारियों के तबादले
X

जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस की गहलोत सरकार ने सप्ताह भर में ही दूसरी बार भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों में बड़ा फेरबदल करते हुए उन्नतीस जिलों में नये कलेक्टर लगाते हुए अड़सट आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है वहीं शपथ लेने के आज तीसरे दिन भी सरकार के मंत्रियों को अपने विभागों का इंतजार हैं।

राज्य सरकार ने मंगलवार रात को दूसरी बार बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरदबल किया और इसके तहत कार्मिक सचिव रविकांत को जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) में आयुक्त तथा जगरुप सिंह यादव को जयपुर कलेक्टर लगाया गया हैं।

इसी तरह आईएएस पवन कुमार गोयल को अतिरिक्त मुख्य सचिव कृषि, संजय मल्होत्रा को प्रमुख सचिव राजस्व, राजत कुमार मिश्रा को प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन, संदीप वर्मा को प्रमुख सचिव जलदाय, नरेशपाल गंगवार को प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं अध्यक्ष जयपुर डिस्कॉम, रोली सिंह को प्रमुख सचिव कार्मिक, कुंजीलाल मीणा को अध्यक्ष राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण, आलोक गुप्ता को सचिव देवस्थान, वैभव गालरिया को सचिव उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, टी रविकांत को जेडीए आयुक्त, प्रीतम बी यशवंत को आयुक्त वाणिज्यिक कर तथा सिद्धार्थ महाजन को स्वायत्त शासन विभाग में सचिव लगाया गया हैं। इसी तरह सुधीर कुमार शर्मा को विशिष्ठ सचिव गृह, चिनमयी गोपाल को नगर नगर निगम जयपुर में आयुक्त लगाया गया हैं।

इसी तरह आईएएस प्रकाश राजपुरोहित को जोधपुर कलेक्टर, कुमार पाल गौतम को बीकानेर, आरुषी मलिक को भरतपुर, इंद्रजीत सिंह को अलवर, विश्व मोहन शर्मा को अजमेर, सिद्धार्थ सिहाग को झालवाड़ हिमांशु गुप्ता को बाड़मेर, नमित मेहता को जैसलमेर, शिवप्रसाद मदान को श्रीगंगानगर, संदेश नायक को चुरु, नेहा गिरी को धौलपुर, अरिवंद पोसवाल को राजसमंद, आशीष गुप्ता को बांसवाड़ा, रवि जैन झुंझुनूं, दिनेश यादव को नागौर, आनंदी को उदयपुर, अविचल चतुर्वेदी को दौसा, अरिवंद पोसवाल को राजसमंद, जाकिर हुसैन को हनुमानगढ़ कलेक्टर लगाया गया हैं। इस फेरबदल में इनके सहित उन्नतीस जिलों में नये कलेक्टर लगाये गये हैं और नई सरकार ने अब तक किये दो फेरबदल में तीस जिलों मेें कलेक्टर बदले हैं। पहले फेरबदल में चालीस आईएएस अधिकारियों के तबादले किये गये थे।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने गत सत्रह दिसम्बर को अपने पद की शपथ ली थी और 24 दिसम्बर को गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल के तेईस मंत्रियाें ने शपथ ली लेकिन शपथ लेने के तीसरे दिन भी मंत्रियों को उनके विभागों का इंतजार हैं हालांकि मंत्रियों को शपथ लेने के दिन ही उनके कमरों का आवंटन कर दिया गया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it