संजय बिहारी हत्याकांड : आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी की मौत, भरतपुर की सेवर सेंट्रल जेल में थे बंद
राजस्थान में भरतपुर के बहुचर्चित संजय बिहारी हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी कृष्ण कुमार उर्फ बेबी की शनिवार को भरतपुर की सेवर केंद्रीय कारागार में मौत हो गई

भरतपुर की सेवर सेंट्रल जेल में एक कैदी की मौत
भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के बहुचर्चित संजय बिहारी हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी कृष्ण कुमार उर्फ बेबी की शनिवार को भरतपुर की सेवर केंद्रीय कारागार में मौत हो गई।
जेल प्रशासन के साथ सेवर थाना पुलिस ने शहर के गोपालगढ़ मोहल्ला निवासी मृतक कैदी के शव को आरबीएम अस्पताल के शवगृह में रखवाया है। कृष्ण कुमार उर्फ बेबी की मौत की खबर के बाद उसके परिजनों ने अस्पताल की मोर्चरी पर पहुचकर जेल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए है। उसकी पत्नी कृतिका सिंह का कहना है कि समय पर इलाज नहीं मिलने के चलते उनके पति की मौत हुई है।
गौरतलब है कि वर्ष 2003 के इस बहुचर्चित हत्याकांड में कृष्ण कुमार के साथ ही आजीवन कारावास की सजा पाने वाले कैदी नरेश गुप्ता की भी दो महीने पहले इसी जेल मौत हो चुकी है जबकि हत्याकांड का तीसरा सजायाफ्ता कैदी बिट्टू जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।


