उदयपुर में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, तीन करोड़ का जुर्माना
राजस्थान में अरावली पर्वतमाला के संरक्षण एवं अवैध खनन के खिलाफ चलाये गये विशेष संयुक्त अभियान के तहत गत 29 दिसम्बर से अब तक उदयपुर जिले में अवैध खनन के 10 मामले दर्ज करके तीन करोड रूपये का जुर्माना लगाया गया है

अरावली संरक्षण अभियान में उदयपुर जिला प्रशासन का सख्त रुख
- 10 मामले दर्ज, 21 अवैध निर्गमन पकड़े गए
- अवैध खनन पर शून्य सहिष्णुता, प्रशासन ने कसा शिकंजा
उदयपुर। राजस्थान में अरावली पर्वतमाला के संरक्षण एवं अवैध खनन के खिलाफ चलाये गये विशेष संयुक्त अभियान के तहत गत 29 दिसम्बर से अब तक उदयपुर जिले में अवैध खनन के 10 मामले दर्ज करके तीन करोड रूपये का जुर्माना लगाया गया है।
खनिज अभियंता आसिफ अंसारी ने सोमवार को बताया कि अब तक की कार्रवाई में अवैध खनन के 10 मामले, अवैध भंडारण का एक और अवैध निर्गमन के 21 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अतिरिक्त आठ खनन पट्टों का ड्रोन सर्वे कराया गया है। दो चिनाई पत्थर खनन पट्टों में स्वीकृत सीमा से बाहर खनन पाए जाने पर संबंधित पट्टाधारकों को नोटिस जारी किए गए हैं। विभाग द्वारा अब तक करीब तीन करोड़ रुपये का जुर्माना किया जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि अरावली क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए अलवर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, उदयपुर सहित कुल 20 अरावली विस्तार जिलों में 29 दिसम्बर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला कलक्टर नमित मेहता ने खान, वन, पर्यावरण, राजस्व, पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर अवैध खनन गतिविधियों के विरूद्ध शून्य सहिष्णुता की नीति के साथ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।


