राजस्थान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन, मनरेगा योजना का नाम बदलने को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
राजस्थान में भीलवाड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना का नाम बदलने के विरोध में शनिवार को भीलवाड़ा में प्रदर्शन किया

मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना का नाम बदलने के विरोध में शनिवार को भीलवाड़ा में प्रदर्शन किया।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष शिवराम खटीक के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान खटीक ने कहा कि केंद्र सरकार विकास के मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए केवल नाम बदलने की राजनीति कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जमीन पर काम करने के बजाय योजनाओं के नाम बदलकर जनता को गुमराह कर रही है।
इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने मनरेगा योजना के मूल स्वरूप को बनाए रखने की मांग करते हुए केंद्र सरकार से अपना फैसला वापस लेने की मांग की।


