Top
Begin typing your search above and press return to search.

जैसलमेर बस हादसे पर सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया दुख, राहत के निर्देश जारी

राजस्थान के जैसलमेर में एक निजी बस में भीषण आग लगने की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है

जैसलमेर बस हादसे पर सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया दुख, राहत के निर्देश जारी
X

राजस्थान में बस में भीषण आग, मुख्यमंत्री ने घायलों की सहायता के दिए निर्देश

  • भीषण बस हादसे से दहला जैसलमेर, मुख्यमंत्री ने घायलों के इलाज का भरोसा दिलाया

जयपुर। राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार को एक निजी बस में भीषण आग लगने की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आर्मी स्टेशन के पास चलती बस में अचानक आग भड़क उठी, जिससे बस आग का गोला बन गई। इस दुखद हादसे में तीन बच्चों समेत 15 यात्री गंभीर रूप से झुलस गए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "जैसलमेर में बस में लगी आग की घटना अत्यंत हृदयविदारक है। इस दुखद हादसे से प्रभावित नागरिकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। संबंधित अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार सहित प्रभावितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।"

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार प्रभावित परिवारों के साथ है और उन्हें हरसंभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस घटना पर शोक जताया। उन्होंने एक्स पर लिखा, "जैसलमेर से जोधपुर जा रही बस में भीषण आग लगने से कई लोगों के हताहत होने का चिंताजनक समाचार मिला है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि इस हादसे में कम से कम जनहानि हो और झुलसे हुए लोगों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो।"

यात्रियों के चेहरे, हाथ-पैर बुरी तरह झुलस गए और कई की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बचाव कार्य में मदद की और घायलों को तुरंत राजकीय जवाहर अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई और अफरातफरी का माहौल रहा। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर उपचार के लिए जोधपुर रेफर किया गया है।

प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि के लिए जांच जारी है। बस में कितने यात्री सवार थे, इसकी जानकारी अभी जुटाई जा रही है। मौके पर दमकल टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जैसलमेर के कलेक्टर प्रताप सिंह नाथावत और एसपी अभिषेक शिवहरे ने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और राहत कार्यों की निगरानी की।

जैसलमेर प्रशासन और पुलिस इस घटना की गहन जांच में जुट गए हैं। घायलों के उपचार और प्रभावित परिवारों को सहायता प्रदान करने के लिए त्वरित कदम उठाए जा रहे हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it