राजस्थान : पानी की डिग्गी में कूदने से युवक की मौत
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में नई मंडी घड़साना कस्बे में एक प्रेमी युगल पानी की डिग्गी में कूद गये, जिससे युवक की मौत

श्रीगंगानगर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में नई मंडी घड़साना कस्बे में एक प्रेमी युगल पानी की डिग्गी में कूद गये, जिससे युवक की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया की नई मंडी घड़साना में धक्का बस्ती निवासी युवक जुगलकिशोर उर्फ जुगनू कुम्हार (23) तथा सोमा देवी रायसिख (23) कल रात को अपने अपने घर से निकले और देर रात लगभग डेढ बजे वाटरवर्क्स की डिग्गी में छलांग लगा दी।
वाटरवर्क्स के एक कर्मचारी ने पानी की डिग्गी की तरफ से एक युवती के चिल्लाने की आवाज आने पर डिग्गी में देखने पर युवती ने डिग्गी में एक किनारे को पकड़ हुआ था। इस पर कर्मचारी ने पास के लोगों की सहयोग से युवती की जान बचा ली।
युवती ने कहा कि उसके साथ एक युवक भी डिग्गी में कूदा है लेकिन रात में अंधेरा होने के वजह से उस समय युवक दिखाई नहीं दिया। आज सुबह जानकारी मिलने पर पुलिस ने डिग्गी में तलाशने पर युवक का शव बरामद कर लिया गया।
इस मामले में जुगलकिशोर के पिता साहबराम ने सुबह थाने में रिपोर्ट देते हुए सोमादेवी और उसकी मां शीला देवी पर उसके पुत्र को ब्लैकमेल करने और षड़यंत्रपूर्वक हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।


