Begin typing your search above and press return to search.
राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया
राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ बुधवार को आईपीएल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया

गुवाहाटी। राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ बुधवार को आईपीएल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दोनों टीमों ने अपनी एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस के बाद कहा कि यहां फैन्स का भरपूर समर्थन मिल रहा है जबकि पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने कहा कि ओस के हम आदी हैं लेकिन हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
राजस्थान: जॉस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, देवदत्त पडिकल, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, जैसन होल्डर, रवि अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, के एम आसिफ
पंजाब - प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन, भानुका राजपक्षा, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, सैम करन, शाहरुख खान, राहुल चाहर, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस
Next Story


