राजस्थान : पति की हत्या के आरोप में पत्नी एवं उसका प्रेमी गिरफ्तार
राजस्थान में जयपुर के कानोता थाना क्षेत्र में पति की हत्या करने के आरोप में पत्नी एवं उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है

जयपुर। राजस्थान में जयपुर के कानोता थाना क्षेत्र में पति की हत्या करने के आरोप में पत्नी एवं उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) कुंवर राष्ट्रदीप ने आज बताया कि इस मामले में पुलिस ने मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में विजयपुर थाना क्षेत्र की पचनेया निवासी अनेगा (34) तथा उसके प्रेमी मध्यप्रदेश में ही मुरेना जिले के रामपुर कलां थाना क्षेत्र के गोवरा गांव के भूरासिंह (27) को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि ये लोग कानोता थाना क्षेत्र के मोहित नगर में किराये पर रहकर मजदूरी करते थे । गत 19 अक्टूबर को अनेगा का पति पप्पू (35) शराब के नशे में था तथा दोनों आरोपियों ने उसकी हत्या कर उसका शव गटर के लिए खोदे गये एक गड्ढे में डाल दिया और दो दिन बाद अपने गांव चले गये। इस मामले में गठित पुलिस दल ने पर्दाफाश कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।


