राजस्थान :बाघ की दहाड़ से थर्राए ग्रामीण
राजस्थान में धौलपुर के सरमथुरा थाना क्षेत्र में गिरोनिया के जंगल में कल रात बाघ टी 116 की दहाड़ से आसपास के गांवों में ग्रामीण भयभीत होकर घरों में छुप गये

भरतपुर। राजस्थान में धौलपुर के सरमथुरा थाना क्षेत्र में गिरोनिया के जंगल में कल रात बाघ टी 116 की दहाड़ से आसपास के गांवों में ग्रामीण भयभीत होकर घरों में छुप गये।
सूत्रों ने आज बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर सुबह जब वनकर्मियों ने जंगल मे जाकर जांच की तो कैमरों में सवाईमाधोपुर के रणथंभोर से आकर गिरोनिया और खुशालपुर के जंगल में डेरा डालने वाले बाघ टी 116 के फुटेज एवं उसके पदचिन्ह मिले। वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि टी116 ने सवाईमाधोपुर के रणथंभोर से निकलकर इन्हीं जंगलों को अपना नया क्षेत्र बना लिया है, जिस पर 20 विशेषज्ञ वनकर्मी नजर रखे हुए हैं।
सूत्रों ने बताया कि बाघ के सरमथुरा के जंगलों में स्थायी रूप से ठहरने के चलते वन अधिकारी सात सदस्यीय दल के बाघ की निगरानी में जुटे हैं। इसके लिये प्रशिक्षण के लिये वनकर्मियो को रणथंभौर भी भेजा गया है।


