राजस्थान : नहर में कार गिरने से ग्राम सेवक की मौत
राजस्थान में श्रीगंगानगर के पास कार के गन कैनाल की बारहमासी नहर में गिर जाने से एक ग्राम सेवक की मौत

श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर के पास कार के गन कैनाल की बारहमासी नहर में गिर जाने से एक ग्राम सेवक की मौत हो गई जबकि उसकी पुत्री सहित दो लोगों को बचा लिया गया।
पुलिस के अनुसार बारहमासी नहर के झूलेवाला पुल पर सामने से आ रहे ट्रक की लाइटों की वजह से कार चला रहे ग्राम सेवक नवनीत ने अपनी कार को एक तरफ किया लेकिन अचानक आवारा पशु से टकरा कर कार नहर में गिर गई।
नजदीक ढाणी में रहने वाले युवक राजेश एवं गौरव नहर के समीप ही मौजूद थे। उन्होंने कार को नहर में गिरते देखा तो भागकर आए और दोनों ने नहर में छलांग लगा दी।
उस समय कार में फंसे नवनीत और उसकी पुत्री युक्ता तथा साला अश्विनी को निकालने का प्रयास किया जिसमें अश्विनी और युक्ता को तो बचा लिया गया लेकिन नवनीत को समय पर नहीं निकाल पाने से बचाया नहीं जा सका।
बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला। नवनीत का शव कार में ही था।


