राजस्थान :सड़क हादसे में दो की मौत पांच घायल
राजस्थान में सीकर जिले के पलसाना में कल मध्यरात्री बाद दो कारो में हुयी टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी तथा एक बच्चे सहित पांच लोग घायल हो गये

जयपुर। राजस्थान में सीकर जिले के पलसाना में कल मध्यरात्री बाद दो कारो में हुयी टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी तथा एक बच्चे सहित पांच लोग घायल हो गये।
हादसे में घायल हुये लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दो की हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें जयपुर रेफर कर दिया।
पुलिस के अनुसार पलसाना गांव के समीप दो कारों में हुयी जबरदस्त टक्कर में सतीश राव और विवेक विजारिया की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि बनवारी लाल, मनोज , डा कपिल चौधरी , सुमन चौधरी तथा प्रतीक घायल हो गये। हादसे में दोनों कारें बुरी तरह पिचक गयी। हादसे के बाद राहगीरों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिस पर पहुंची पुलिस ने घायलों और मृतकों को वाहन से बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया। सड़क के बीच में क्षतिग्रस्त हुये दोनों वाहनों को क्रेन की मदद से वहां से हटाये।
पुलिस ने मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा उनके परिजनों को सूचित कर दिया है।


