Top
Begin typing your search above and press return to search.

राजस्थान में की जाएगी 13 नए पुलिस सर्किल, 28 थाने और 26 पुलिस चौकियां स्थापना

राजस्थान में कानून व्यवस्था और सुदृढ़ बनाने के लिए जल्द ही 13 नए पुलिस सर्किल, 28 थानों एवं 26 पुलिस चौकियों की स्थापना की जाएगी

राजस्थान में की जाएगी 13 नए पुलिस सर्किल, 28 थाने और 26 पुलिस चौकियां स्थापना
X

जयपुर। राजस्थान में कानून व्यवस्था और सुदृढ़ बनाने के लिए जल्द ही 13 नए पुलिस सर्किल, 28 थानों एवं 26 पुलिस चौकियों की स्थापना की जाएगी। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने वर्ष 2018-19 की बजट घोषणा के अनुरूप इस संबंध में गृह विभाग की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। बजट घोषणा के अनुसार अलवर जिले के नीमाराणा, अजमेर के किशनगढ़ ग्रामीण, भीलवाड़ा के कोटड़ी, टोंक के पीपलू, नागौर के मुंडवा, हनुमानगढ़ के भादरा, भरतपुर के नगर, कोटा शहर में वृत पंचम, झालावाड़ के पिडावा, जोधपुर के भोपालगढ़, सिरोही के पिंडवाड़ा, बाड़मेर के बायतू एवं उदयपुर जिले के मावली में नए पुलिस सर्किल स्थापित किए जाएंगे।

इसी प्रकार जयपुर कमिश्नरेट के अधीन विशेष अपराध साईबर थाना, जयपुर पश्चिम के चित्रकूट में नया थाना, जयपुर ग्रामीण के सरूण्ड (कोटपूतली), अलवर के शेखपुरा अहीर, सीकर के धोद, भतरपुर के लखनपुर, धौलपुर के बाड़ी सदर, करौली के नई मंडी हिंडौन, सवाई माधोपुर के उदई मोड़, अजमेर के सराना, टोंक के निवाई सदर, भीलवाड़ा के बड़लियास, बीकानेर जसरासर, हनुमानगढ़ के खुइया, चूरू के साहवा, उदयपुर के सवीना एवं गिगला, बांसवाड़ा के मोटागांव, चित्तौड़गढ़ के मण्डफिया (सावरिया), डूंगरपुर के साबला (बेणेश्वर), जोधपुर ग्रामीण के आसोप, जैसलमेर के भणियाणा, जालौर के भाद्राजून, सिरोही के आबूरोड रीको, पाली के ट्रांसपोर्ट नगर, कोटा ग्रामीण के दीगोद, बारां के सरथल तथा झालावाड़ के पनवाड़ में नए पुलिस थाने स्थापित किए जाएंगे।

बजट घोषणा के अनुसार जयपुर कमिश्नरेट के तहत एसएमएस अस्पताल ट्रामा सेंटर, इंदिरा गांधी नगर (शिवदासपुरा), जोधपुर कमिश्नरेट के तहत 5वीं रोड ईदगाह, अजमेर में खरवा, नागौर के बूडसू, टोंक के अरनियामाल, भीलवाड़ा के गांधीनगर, कोटा ग्रामीण के कल्याखेडी (मण्डाना), बारां के कस्बा टाउन (अंता), झालावाड़ के सरार्फा बाजार, जोधपुर ग्रामीण के सामराऊ, पाली के कोसेलाव, बाड़मेर के औद्योगिक क्षेत्र, जैसलमेर के बीदा (सम), जालौर के सिवाड़ा, उदयपुर के कलड़वास औद्योगिक क्षेत्र, बांसवाड़ा के तांबेसरा, धौलपुर के रामसागर, मचकुण्ड एवं वन विहार, करौली के बालाजी, सवाई माधोपुर के खिरनी, अलवर के लक्ष्मणगढ़, चूरू में न्यायालय परिसर राजगढ़, हनुमानगढ़ के डबली राठान तथा गंगानगर के रोजडी (नईमण्डी घड़साना) में नवीन पुलिस चौकियां स्थापित की जाएंगी।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it