राजस्थान : विद्युत शिकायतों के लिए तीन से नौ अप्रैल तक शिविरों का आयोजन
अजमेर विद्युत वितरण निगम विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी समस्याओं के मौके पर ही समाधान करने के उद्देश्य

अजमेर। राजस्थान में अजमेर विद्युत वितरण निगम विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी समस्याओं के मौके पर ही समाधान करने के उद्देश्य से डिस्कॉम के क्षेत्राधीन वृत्तों के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में आगामी तीन से नौ अप्रैल तक उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
निगम के प्रबंध निदेशक बी एम भामू ने बताया कि इन शिविरों के आयोजन के लिए संबंधित अधीक्षण अभियंता नोडल अधिकारी होंगे।
उन्होंने अधीक्षण अभियंताओं को निर्देशित किया है कि वे अपने वृत्त क्षेत्र में शिविर की तिथि एवं स्थान सुनिश्चित करे।
उन्होंने बताया कि इन शिविरों में उपभोक्ताओं की अधिकतम भागीदारी एवं उनकी समस्याओं का प्रभावी निस्तारण किया जाएगा।
शिविर के दौरान सुबह दस से सायं पांच बजे तक शिकायतों का निस्तारण किया जायेगा।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि प्रत्येक शिविर में यह सुनिश्चित करें कि उपभोक्ता की शिकायत का समाधान उसी दिन हो तथा शेष रही शिकायतों की प्रवृति के अनुसार निस्तारण तीस दिवस में अवश्य कर दिए जाए।
निस्तारण नहीं होने सकने वाली शिकायत के बारे में कारण सहित उपभोक्ता को जानकारी दी जाए।


