राजस्थान: कार अनियंत्रित होकर पलटी, सेना के इंजीनियर सहित तीन की मौत
राजस्थान में बाड़मेर जिले के गडरा रोड पर देर रात एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे सेना के एमईएस विभाग के कनिष्ठ अभियंता सहित तीन लोगों की मौत हो गई

बाड़मेर। राजस्थान में बाड़मेर जिले के गडरा रोड पर देर रात एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे सेना के एमईएस विभाग के कनिष्ठ अभियंता सहित तीन लोगों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कनिष्ठ अभियंता सतीश गुप्ता दो मेट कर्मचारियों आशुतोष दुबे और अभिषेक सिंह के साथ जसाई कंटोनमेंट एरिया से बुधवार को दिन में बाड़मेर आए थे। रात को वापस जसाई की ओर जा रहे थे तभी 11 बजे तेज गति में चल रही उनकी ईको स्पोर्ट कार पहले सड़क किनारे बनी पुलिया से टकराई, इसके बाद पास ही बने एक फार्म हाउस की दीवार से जा टकराई। इस हादसे में कार में बैठे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों में सतीश गुप्ता आजमगढ़ के रहने वाले थे वहीं आशुतोष दुबे और अभिषेक सिंह बिहार के पटना के पास रहने वाले थे। दुर्घटना की सूचना 108 एम्बुलेंस ने पुलिस कन्ट्रोल रूम को दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंच तीनों शवों को अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया है।
सूचना पर एमईएस के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए और शवों की शिनाख्त की। एमईएस अधिकारियों की सूचना पर मृतकों के परिजन बाड़मेर पहुंच गए हैं। शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर आज उनके परिजनों को सौंपा जाएगा।


