राजस्थान : युवक के पिता ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दर्ज करवाया मामला
राजस्थान में अलवर जिले के थानागाजी क्षेत्र में कुएं में कूदकर आत्महत्या करने वाले युवक के पिता ने उसके ससुराल पक्ष के लोगों के विरूद्ध आत्हत्या के लिये प्रेरित करने का मामला दर्ज

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के थानागाजी क्षेत्र में कुएं में कूदकर आत्महत्या करने वाले युवक के पिता ने उसके ससुराल पक्ष के लोगों के विरूद्ध आत्हत्या के लिये प्रेरित करने का मामला दर्ज करवाया है।
थाना प्रभारी महेश तिवाडी के अनुसार लालवाडी गांव निवासी मोहनलाल बलाई ने द्वारा दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि उसके बेटे धर्मेन्द उर्फ धर्मा की शादी एक साल पहले नारायणपुर के टीबा उपर बलाई मोहल्ले की कंचन के साथ शादी हुई थी लेकिन छह माह बाद ही वह अपने पीहर चली गई।
बेटा धर्मेन्द्र अपनी पत्नी को लेने ससुराल जाता तो वहां नारायणपर निवासी टीकू सेन तथा मालोडी नारायणपुर निवासी रमेश चन्द सैनी सहित ससुराल के सुरेश बलाई, पूरण बलाई, केला देवी, तीजा देवी तथा पत्नी कंचन मारपीट करते तथा भगा देते तथा जाति सूचक शब्द कहते। जिससे वह तनाव में था।
रिपोर्ट में कहा कि मंगलवार शाम करीब आठ बजे धर्मेन्द्र ने लालवाडी गांव के कुएं में गिरकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस को उसके घर से सुसाईड नोट भी मिला है।
पुलिस ने शव को कुएं से बाहार निकालकर पोस्टमार्टम करा शव परिजनो को सौंप दिया। मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक सपात खान कर रहे है।


