राजस्थान : स्वच्छता रैंकिंग सुधारने के लिए गठित होगी टीम
राजस्थान के स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचन्द कृपलानी ने कहा कि प्रदेश के शहरों की स्वच्छता रैंकिंग सुधारने के उद्देश्य से राज्य स्तर पर भी एक टीम गठित कर नियमित अन्तराल में सर्वे करवाया जाएगा

जयपुर। राजस्थान के स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचन्द कृपलानी ने कहा कि प्रदेश के शहरों की स्वच्छता रैंकिंग सुधारने के उद्देश्य से राज्य स्तर पर भी एक टीम गठित कर नियमित अन्तराल में सर्वे करवाया जाएगा।
श्री कृपलानी ने कल शाम अजमेर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेकर स्वच्छ भारत मिशन एवं स्मार्ट सिटी सहित अन्य परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, नगर निगम एवं अजमेर विकास प्राधिकरण आपस में समन्वय स्थापित कर स्वच्छता एवं सौन्दर्यकरण के लक्ष्य प्राप्त करें।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे चाहती हैं कि राजस्थान का प्रत्येक शहर स्वच्छ एवं सुन्दर हो। इसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन को समन्वय से कार्य करने के साथ लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने के प्रयासों को और अधिक बढ़ाये जाने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि हम पूरी गंभीरता से प्रयास करेंगे तो आगामी 15 अगस्त तक जिले के सभी शहरी क्षेत्रों को भी खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जाएगा। श्री कृपलानी ने कहा कि अजमेर एक अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का ख्याति प्राप्त शहर है।
ख्वाजा साहब की दरगाह एवं पुष्कर तीर्थ के कारण पूरे देश में अजमेर का विशिष्ट महत्व है। हम सब मिलकर प्रयास करेंगे तो निश्चित रूप से शानदार परिणाम सामने आएंगे।


