राजस्थान : गोली मारने वाले बदमाश नहीं पकडे गये
राजस्थान के चूरू जिले में सादुलपुर मुन्सिफ न्यायालय में कल एक बदमाश की हत्या करने के साथ एक वकील सहित तीन व्यक्तियों को घायल करने वाले अपराधियों को घटना के 24 घंटें बाद भी पकड़ा नहीं जा सका है

चूरू । राजस्थान के चूरू जिले में सादुलपुर मुन्सिफ न्यायालय में कल एक बदमाश की हत्या करने के साथ एक वकील सहित तीन व्यक्तियों को घायल करने वाले अपराधियों को घटना के 24 घंटें बाद भी पकड़ा नहीं जा सका है।
पुलिस के अनुसार अपराधियों की गोली से अदालत पेशी पर लाये अजय जैतपुरा की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। अपराधियों ने वकील रतन लाल प्रजापत तथा प्रदीप एवं संदीप को भी गोली मार कर घायल कर दिया था। इनकी हालत अब ठीक बताई जा रही है। इन तीनों को हिसार अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतक अजय जैतपुरा के परिजन बदमाशों को गिरफ्तार नहीं करने तक उसका पोस्टमार्टम नहीं कराने पर अड़े हुए है। पुलिस प्रशासन परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे है। इस बीच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र मीणा के नेतृत्व में एक दल गठित कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।


