राजस्थान के श्रीगंगानगर डोडा पोस्त,स्मैक और नशीली गोलियां बरामद
राजस्थान के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में पुलिस ने पिछले 24 घंटों के दौरान डोडा पोस्त, नशीली गोलियां और स्मैक बरामद करते हुये छह व्यक्तियो को गिरफ्तार किया है।

श्रीगंगानगर । राजस्थान के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में पुलिस ने पिछले 24 घंटों के दौरान डोडा पोस्त, नशीली गोलियां और स्मैक बरामद करते हुये छह व्यक्तियो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार हनुमानगढ़ जिले के सदर थाना क्षेत्र में चक 30 निवासी गुरूप्रीतिसंह जटसिख (35) और मदनलाल कुम्हार (38) को गिरफ्तार कर उनके पास से साढे़ छह किलोग्राम ड़ोडा पोस्त बरामद किया। संगरिया थाना क्षेत्र में चक 6 केएसडी निवासी रामनिवास बिश्नोई (32) को गिरफ्तार कर उनके पास से दस ग्राम स्मैक बरामद किया है।
इसी प्रकार श्रीगंगानगर जिले में श्रीकरणपुर थाना क्षेत्र में स्वर्ण मेघवाल को गिरफ्तार कर उनके पास से 330 नशीली गोलियां बरामद की है जबकि पाकिस्तान सीमा के निकट शेखरसरपाल गांव के हरजीतसिंह को साढ़े आठ मिलीग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार सीमावर्ती केसरीसिंहपुर थाना के प्रभारी सुरेंद्र पूनिया ने भी चक 16-एस निवासी बलजिंदरसिंह रायसिख को गिरफ्तार कर उसके पास से छह ग्राम स्मैक बरामद किया है।
हिंदूमलकोट थाना पुलिस ने भी कल शाम को सीमावर्ती चक एक-सी बड़ी निवासी जगदीप उर्फ बंटी को 10 ग्राम नशीले पदार्थ अफीम गिरफ्तार किया। पलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।


