राजस्थान में आपराधिक मामलों में कमी दर्ज की गई
राजस्थान में गत वर्ष महिला अत्याचार , लूट , हत्या , डकैती सहित अन्य आपराधिक मामलों में कमी दर्ज की गई है।
जयपुर। राजस्थान में गत वर्ष महिला अत्याचार , लूट , हत्या , डकैती सहित अन्य आपराधिक मामलों में कमी दर्ज की गई है। राजस्थान पुलिस के वार्षिक प्रतिवेदन 2016 के अनुसार वर्ष 2014 एवं 2015 की तुलना में पिछले वर्ष महिला अत्याचार संबंधी अपराधों में कमी दर्ज की गई।
इस दौरान 180398 अभियोग दर्ज किए गए जिनमें निस्तारित अभियोगों का चालानी प्रतिशत 75़12 रहा तथा 32़ 07 प्रतिशत अभियोग अनुसंधान के बाद झूठे पाए गए। इनमें अधिकतर मामले अपहरण , बलात्कार , बलवा के थे। इनमें 4़ 99 प्रतिशत मामले अन्वेषणाधीन है।
इस दौरान दो अरब 38 करोड़ 18 लाख 75 हजार रुपये की सम्पति की चोरी के मामले दर्ज किए। जिसमें से एक अरब 30 करोड़ 16 लाख पांच हजार रुपये की सम्पति बरामद की गई। प्रतिवेदन के अनुसार पुलिस ने मादक द्रव्यों की खरीद फरोख्त में लिप्त अपराधियों के खिलाफ 1246 प्रकरण दर्ज कर 1584 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 10़ 761 किलोग्राम स्मैक , 0़ 281 किलोग्राम ब्राउन शुगर , 0़ 053 किलोग्राम हेराेइन , 107़ 939 किलोग्राम चरस , 493़ 558 किलाग्राम अफीम , 2357़ 721 किलोग्राम गांजा तथा 43740़ 317 किलाेग्राम डोडा पोस्त एवं अन्य सामग्री जब्त की।
इस दौरान अवैध शराब की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर भारी मात्रा में अंग्रेजी , देशी एवं कच्ची शराब बरामद की गई। इसी तरह अवैध हथियार की तस्करी एवं खरीद फरोख्त मामले में 6169 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 288 बंदूके , 1115 रिवाल्वर/कट्टे , 3792 कारतूस एवं धारदार हथियार बरामद किए गए।
विस्फोटक मामलों में 906 लोगों को गिरफ्तार कर 16445 जिलेटिन , 8401 डेटोनेटर तथा काफी मात्रा में अन्य सामग्री एवं उपकरण बरामद किए गए। जुआ सट्टा के मामलों में 21489 लोगाें को गिरफ्तार कर चार करोड़ 57 लाख 60 हजार 117 रुपये की राशि बरामद की गई।
पुलिस ने कानूनी गिरफ्त बच रहे 245 घोषित अपराधियों , 1593 भगौड़ों एवं 13625 स्थायी वारंटियों काे गिरफ्तार किया तथा आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 49718 बदमाशों के विरुद्व कार्रवाई कर 46798 बदमाशों को पाबंद किया गया।


