Begin typing your search above and press return to search.
राजस्थान : सेना भर्ती के लिए छह फरवरी से सीकर में रैली
राजस्थान के सीकर जिला स्टेडियम में बुधवार से सेना में भर्ती रैली का आयोजन किया जायेगा

सीकर। राजस्थान के सीकर जिला स्टेडियम में बुधवार से सेना में भर्ती रैली का आयोजन किया जायेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोलह फरवरी तक होने वाली सेना भर्ती में इस बार सीकर के अलावा टोंक के युवा भी भाग ले सकेंगे। सेना भर्ती की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सेना भर्ती में सीकर जिले के 33 हजार 326 एवं टोंक जिले के 7910 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
नीमकाथाना के सर्वाधिक युवा रैली में भाग लेंगे। अभ्यार्थियों को समस्त जरुरी दस्तावेज साथ लाने होंगे और रात दो बजे से प्रवेश शुरू कर दिया जाएगा और सुबह सात बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। पहले बैच की दौड़ सुबह करीब चार बजे बजे शुरू हो जाएगी।
Next Story


