राजस्थान में दो चरणों में होगा लोकसभा चुनाव
मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने आज यहां बताया कि 29 अप्रैल को 13 संसदीय क्षेत्रों में तथा छह मई को 12 संसदीय क्षेत्रों में चुनाव कराया जायेगा

जयपुर। राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों में होगें। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने आज यहां बताया कि 29 अप्रैल को 13 संसदीय क्षेत्रों में तथा छह मई को 12 संसदीय क्षेत्रों में चुनाव कराया जायेगा।
उन्होंने बताया कि चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है तथा आचार संहिता लागू हो गई है। उन्होंने बताया कि सरकारी वेबसाईट पर भी मुख्यमंत्री और मंत्रियों के फोटाे हटाये जायेगें तथा सरकारी कर्मचारियों के तबादलों पर रोक रहेगी।
चुनाव के दौरान रात दस बजे से सुबह छह बजे तक लाऊड स्पीकर के उपयोग पर रोक रहेगी । मतदाताओं को इस बार मतदान के बाद पर्ची भी मिलेगी।प्रत्याशियों के खर्च की सीमा 70 लाख रूपये रहेगी।
संवेदन शील मतदान केन्द्रों पर वरिष्ठ अधिकारियों को लगाया जायेगा तथा कानून व्यवस्था की निगरानी की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि पिछले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सभी 25 सीटें जीत ली थी लेकिन बाद में अजमेर तथा अलवर लोकसभा उप चुनाव में कांग्रेस ने बाजी मारी। इनमें अजमेर के सांसद रघुशर्मा बाद में गहलोत मंत्रिमंडल में शामिल हो गये।


