राजस्थान: जसोल में आंधी से पंडाल गिरा, 14 लोगों की मौत, पीएम ने जताया दुख
राजस्थान के बाड़मेर में आज बारिश और तूफान ने कहर बरपाया। तूफान इतना तेज था कि यहां एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान पंडाल ही गिर पड़ा

बाड़मेर । राजस्थान में बाड़मेर जिले के बालोतरा कस्बे में स्थित जसोल धाम में चल रही कथा के दौरान आज अचानक मौसम में आये बदलाव से पंडाल गिरने से चौदह श्रद्धालुओं की मौत हो गयी तथा पचास से अधिक घायल हो गए।
इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। पीएम ने कहा, 'बाड़मेर में पंडाल गिरना दुर्भाग्यपूर्ण है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है और मैं घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।'
Collapse of a ‘Pandaal’ in Rajasthan’s Barmer is unfortunate. My thoughts are with the bereaved families and I wish the injured a quick recovery: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) June 23, 2019
सूत्रों के अनुसार जसोल में माता रानी भटियाणी जी की कथा चल रही थी जिसमे बड़ी तादाद में श्रध्दालु उपस्थित थे। अचानक इस दौरान मौसम में आये बदलाव से आंधी एवं बरसात के चलते पंडाल गिर गया जिससे बारिश के कारण पंडाल में करंट फैल गया। हादसे में करीब पन्द्रह श्रदालुओं की मौत हो गई तथा पचास से अधिक घायल हो गए।


,घटना की सुचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया। घायलों को उपचार के लिए नाहटा अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।


