राजस्थान : धार्मिक आयोजन में पंडाल गिरा, 14 मरे, 26 घायल
राजस्थान के बाड़मेर में रविवार को एक धार्मिक आयोजन में लगे काफी बड़े पंडाल के गिर जाने से 14 लोगों की मौत हो गई और 26 अन्य घायल हो गए

जयपुर। राजस्थान के बाड़मेर में रविवार को एक धार्मिक आयोजन में लगे काफी बड़े पंडाल के गिर जाने से 14 लोगों की मौत हो गई और 26 अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हादसा तूफान व तेज बारिश के कारण हुआ। जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा, "बाड़मेर के बालोतरा क्षेत्र के जसोल गांव में करीब एक हजार लोग एक पंडाल के नीचे रामकथा सुनने के लिए एकत्र हुए थे। अपरान्ह साढ़े तीन बजे आए तूफान ने तबाही मचा दी। लोगों में अधिकांश बुजुर्ग थे।"
बलोतरा के सब इंस्पेक्टर खेताराम परमार ने आईएएनएस से कहा, "कम से कम चौदह लोगों की मौत हुई है और 26 घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"
यह भी खबर है कि एक बिजली का खंभा गिर पड़ा, जिससे कई लोग करंट की चपेट में आकर मर गए। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, "बारिश में तार टूटने से भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोग करंट की चपेट में आकर मर गए।"
एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें कथावाचक मुरलीधर को लोगों से यह कहते सुना जा रहा है कि पंडाल को खाली कर दें, क्योंकि यह गिर रहा है।
परमार ने कहा कि घायलों की संख्या कहीं अधिक हो सकती है, क्योंकि कई लोग निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। लेकिन, इनकी सटीक संख्या अभी बता पाना मुश्किल है।
केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने अपना रांची का दौरा रद्द कर दिया है और वह हालात का जायजा लेने बाड़मेर रवाना हुए हैं।
राज्य सरकार ने बचाव कार्य के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की एक पांच सदस्यीय टीम बनाई है। हादसे में मरने वालों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को दो-दो लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा राज्य सरकार ने की है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर के संभागीय आयुक्त बी.एल.कोठारी को हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।
मुख्यमंत्री गहलोत ने इस हादसे पर शोक जताते हुए ट्विटर पर लिखा, "बाड़मेर के जसोल में रामकथा के दौरान कई लोगों की जान चली जाना दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति दें और शोकसंतप्त परिवारों को दुख सहने की शक्ति दें। मैं घायल लोगों के जल्दी ठीक होने की भी कामना करता हूं।"
उन्होंने लिखा, "स्थानीय प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुट गया है। संबंधित अधिकारियों को हादसे की जांच करने को कहा गया है। उन्हें घायलों का उपचार जल्द कराने और पीड़ित परिवारों को सभी तरह की मदद करने के लिए भी कहा गया है।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, "राजस्थान के बाड़मेर में पंडाल का गिरना दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी ट्वीट कर हादसे पर शोक जताया है।


