राजस्थान में अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल पर रहे
बैंक कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल के तहत आज राजस्थान में सभी सरकारी बैंकों के अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल पर रहे जिसके कारण कई बैंकों के ताले भी नहीं खुले

जयपुर । बैंक कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल के तहत आज राजस्थान में सभी सरकारी बैंकों के अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल पर रहे जिसके कारण कई बैंकों के ताले भी नहीं खुले।
बैंक कर्मचारियों की हड़ताल के कारण समूचे राजस्थान में सरकारी बैंकों के लगभग 20 हजार से अधिक अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल पर रहे। बैंकों की हड़ताल के कारण दो दिनों में 20 हजार करोड रूपये से अधिक का कारोबार प्रभावित होने की संभावना है। हालांकि हड़ताल के पहले दिन आज उपभोक्ताओं को एटीएम में राशि उपलब्ध होने से कोई असुविधा नहीं हुयी।
राजधानी जयपुर में बैंक अधिकारियों ओैर कर्मचारियों ने कडी धूप में अम्बेडकर सर्किल स्थित जीवन निधि भवन के प्रांगण में गगनभेदी नारों के साथ वेतन समझौता तुरंत लागू करो के नारे लगाये । इस अवसर पर कर्मचारी नेता महेश मिश्रा, विनय भल्ला, संजीव गुप्ता, लोकेश मिश्रा, बी.एल.गोयल आदि ने कहा कि यदि सरकार ने उचित कदम नहीं उठाया तो बैंक कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल करेंगे।
युनाइटेड फोरम आॅफ बैंक यूनियन के आह्वान पर वेतन वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों ने बैंकों के बाहर प्रदर्शन और नारेबाजी कर विरोध दर्ज कराया । इस हड़ताल में कुछ निजी बैंकों के कर्मचारियों ने भी भाग लिया।
बैंक के बाहर प्रदर्शन कर रहे बैंक कर्मचारी संगठन के नेताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को पूरा करने में जुटे बैंक कर्मचारियों की वार्षिक वेतन वृद्धि मात्र दो प्रतिशत करना उन पर कुठाराघात है। उन्होंने कहा कि सरकार की जनधन बैंक खाता योजना हो या नोटबंदी बैंक कर्मचािरयों ने पूरे मनोयोग से सरकार की योजनाओं को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया है।
राजस्थान के कोटा से मिली सूचना के अनुसार बैंक कर्मचारियों ने बैंक आॅफ इंडिया कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारे लगाये । बैंक यूनियन के प्रतिनिधि पदम पाटोदी ने कहा कि बैंक कर्मचारियों ने हर परिस्थिति में सरकार का सािा दिया है लेकिन पहली बार उनकी वेतन वृद्धि सहित अन्य मांगों पर सरकार द्वारा घ्यान नहीं दिया जा रहा हैँ। उन्होंने कहा कि हाडौती संभाग में बैंक कर्मचारियों की हड़ताल से दो दिन में एक हजार करोड रूपये का कारोबार प्रभावित होने की संभावना है।
प्रदेश के जोधपुर , उदयपुर , बीकानेर एवं अजमेर में भी बैंक कर्मचारियों के हड़ताल पर रहने की सूचना है।


