राजस्थान : सड़कों की हालत को लेकर अधिकारियों को नोटिस जारी
राजस्थान में अलवर के एडीएम प्रथम राकेश कुमार ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता को नोटिस जारी करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि 15 दिन में शहर की सड़कों कीव्यवस्था सुधार दी जाए

अलवर। राजस्थान में अलवर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर (एडीएम) प्रथम राकेश कुमार ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता को नोटिस जारी करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि 15 दिन में शहर की सड़कों की व्यवस्था सुधार दी जाए अन्यथा दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अलवर शहर में ज्यादातर जगहों से सीवरेज और जलदाय विभाग द्वारा खोदी गई सडकों को दुरुस्त नहीं किये जाने से पानी की समस्या की शिकायत को जिला कलेक्टर राजन विशाल ने गंभीरता से लिया है और जिला स्तरीय आरएएस अधिकारियों को वार्ड-5 का दौरा कर मौका मुआयना कर जांच के निर्देश दिए।
इस पर एडीएम प्रथम द्वारा जलदाय, यूआईटी ,आरयूआईडीपी और नगर परिषद के अधिकारियों के साथ मुआयना किया गया तो सड़कें बदहाल मिली और आरयूआईडीपी और जलदाय विभाग के द्वारा किए गए कार्यो के बाद सड़कों के गढ्ढों को नहीं भरा गया और कचरा और मिट्टी सड़कों पर पड़ी हुई मिली।
इसके अलावा कई जगह पर लोगों ने पानी की किल्लत और अन्य परेशानियों की शिकायत की ।
इस पर एडीएम प्रथम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 15 दिन में शहर की सड़कों की व्यवस्था सुधार दी जाए अन्यथा दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी तथा जलदाय विभाग के सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता को नोटिस दिया गया है।


