Top
Begin typing your search above and press return to search.

राजस्थान : देर रात से चल रही आंधी से कोई जनहानि नही

 राजस्थान के कई हिस्सों में कल आधी रात से चल रही धूल भरी आंधी से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया हालांकि इस दौरान कहीं से भी किसी जनहानि की कोई सूचना अभी तक नही

राजस्थान : देर रात से चल रही आंधी से कोई जनहानि नही
X

जयपुर। राजस्थान के कई हिस्सों में कल आधी रात से चल रही धूल भरी आंधी से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया हालांकि इस दौरान कहीं से भी किसी जनहानि की कोई सूचना अभी तक नही है।

gale

रात करीब साढे ग्यारह बजे बाद चली तेज हवाओं के साथ धूलभरी आंधी से कई जगह पेड पौघे और कच्चे मकानों के छप्पर उडने के समाचार मिले है। इस दौरान प्रदेश में कई हिस्सों में कहीं रात में तो कही आज तडके हल्की से तेज वर्षा होने के समाचार भी मिले है। धूलभरी आंधी से कई जगह बजिली गुल होने के भी समाचार मिले है।

strom

राजधानी जयपुर में आधी रात के बाद अचानक बदले मौसम के कारण एक सौ किलोमीटर प्रति घंटा की रफतार से धूल भरीे अंधड आया। इसके कारण कई जगह पेड पौधे गरि गये । राजधानी में देर रात आये अंधड के बाद सुबह होने तक मौसम कुछ साफ हो गया। हालांकि अंधड का अहसास अभी भी बना हुआ है।

strom

पाकिस्तान में आये पश्चिमी विक्षोभ के कारण कल देर सायं शुरू हुआ अंधड का दौर प्रदेश के मरूस्थलीय बीकानेर , बाडमेर,जैसलमेर और जोधपुर में प्रवेश कर गया। जोघपुर में आधी रात के बाद आये अंधड के बाद तडके तेज गर्जन के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया। तेज बरसात के कारण सडकों पर पानी भर गया और मौसम के पलटी खाने से गर्मी छूमंतर हो गयी ।प्रदेश के नागौर,भीलवाडा सहित कई जगह पर हल्के से तेज गति से अंधड के साथ बारिश होने से गर्मी से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली।

मौसम विभाग ने प्रदेश के जयपुर,जोधपुर,अजमेर, दौसा,बाडमेर, बीकानेर, आदि एक दर्जन से अधिक स्थानों पर आगामी 24 घंटे तक तेज अंधड के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। उल्लेखनीय है कि इसी माह प्रदेश के कुछ हिस्सों में आये अंधड के कारण 40 से अघिक लोगों की मौत हो गयी तथा कई बेघरबार हो गये थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it