Top
Begin typing your search above and press return to search.

राहुल गांधी की आत्मीयता से मंत्रमुग्ध नजर आए लोग

कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के आज कोटा शहर में प्रवेश के बाद जिन-जिन रास्तों से होकर गुजरी, वहां लोग उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनकी आत्मीयता से मंत्रमुग्ध नजर आए।

राहुल गांधी की आत्मीयता से मंत्रमुग्ध नजर आए लोग
X

कोटा : कांग्रेस के नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के आज कोटा शहर में प्रवेश के बाद जिन-जिन रास्तों से होकर गुजरी, वहां लोग उनसे व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनकी आत्मीयता से मंत्रमुग्ध नजर आए।
राहुल गांधी ने सुबह अनंतपुरा एंट्री गेट से अपनी यात्रा शुरू करने के बाद सुबह करीब दस बजे के आसपास खेड़ली फाटक तिराहे तक पहुंचने से पहले के सफ़र दौरान कई लोगों खासतौर से युवाओं, युवतियों, महिलाओं, कोटा में रहकर कोचिंग कर रहे छात्रों, बच्चों को अपने पास बुला कर आगे बढ़ कर न केवल उनसे मुलाकात की बल्कि उनके सिर पर हाथ फेर कर उन्हें दुलार किया और युवाओं छात्र-छात्राओं और महिलाओं के साथ स्नेह-प्रेम के साथ संवाद किया।
राहुल गांधी ने अनेक लोगों के कंधे पर हाथ रखकर पूरी आत्मीयता का प्रदर्शन किया, जिससे लोग भावविभोर नजर आये। रास्ते में चलते समय ऐसे जितने भी लोग मिले, उनसे उन्होंने बहुत संक्षेप में उनका परिचय पूछकर और उनके उद्देश्यों के बारे में जानकारी प्राप्त कर अपने लक्ष्य की प्राप्ति करने के लिए हर संभव प्रयास में जुटने का संदेश दिया।
राहुल गांधी के पहले से ही अपने आसपास चल रहे सुरक्षाकर्मियों को यह निर्देश है कि वे उनसे मिलने के लिए आने वाले लोगों को बेवजह रोके नहीं। क्षेत्र विलास इलाके में एक नन्हा बच्चा वॉलीबॉल को लेकर राहुल गांधी के पास पहुंच गया है जिससे बॉल को राहुल गांधी ने अपने हाथ में लिया और बाद में कुछ देर तक उसे साथ लेकर चले। एक महिला लाल सुनहरी साड़ी पहने और सिर पर पगड़ी धारण किए राहुल गांधी से मिलने को पहुंची तो एक युवक राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंगों से मिलता-जुलता साफा बांधकर राहुल गांधी के पास आया जिससे उन्होंने कुछ देर तक बातचीत भी की। ऐसी महिलाओं, युवक-युवतियों,लोगों की संख्या बड़ी थी जो राहुल गांधी के साथ एक फोटो खिंचवाने की आतुरता में उनके पास पहुंच रहे थे और लगातार फोटो खिंचवाते भी चल रहे थे।
राहुल गांधी की यात्रा के दौरान अब तक के सफर में सड़क के दोनों और बड़ी संख्या में लोग सुबह से ही खड़े रहकर उनके आगमन की प्रतीक्षा करते नजर आए और जैसे ही राहुल गांधी उनके नजदीक पहुंचे तो कुछ जगह करतल ध्वनि के साथ उनकी अगवानी की तो कुछ स्थानों पर भारत जोड़ो यात्रा की जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए। एक-आध अवसरों पर राहुल गांधी को कुछ नौजवानों ने तीन रंग का दुपट्टा भी भेंट किया जिसे एक बार पहनने के बाद राहुल गांधी ने अपने साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया।

इस सफर के दौरान शहर में कई स्थानीय कांग्रेस के नेता भी राहुल गांधी से जुड़े जिनसे भी उन्होंने न केवल हाथ मिलाया बल्कि कुछ देर बातचीत भी की। पूरे रास्ते में जहां-जहां भी लोग उनसे से मिले तो वह कहीं रुके नहीं बल्कि सभी से चलते-चलते ही बातचीत की। कई मौके तो ऐसे भी आए जब राहुल गांधी ने आगे होकर इशारा करके कुछ लोगों जिनमें युवक-युवतियां, महिलाएं, बुजुर्ग-बच्चे भी शामिल थे,अपनी और बुलाया तो साथ चल रहे लोग उन्हें राहुल से मिलवाने के लिए लाए जिनसे उन्होंने संक्षेप में बात भी की।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it