राजस्थान : अजमेर दरगाह पर मनाई महाना छठी
राजस्थान में अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती की दरगाह पर आज महाना छठी आस्था और धार्मिक परम्परा के साथ मनाई गई।

अजमेर । राजस्थान में अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिशती की दरगाह पर आज महाना छठी आस्था और धार्मिक परम्परा के साथ मनाई गई।
अंजुमन के सचिव हाजी वाहिद हुसैन अंगारा ने बताया कि ख्वाजा साहब की महाना छठी के मौके पर प्रातः नौ बजे दरगाह में आहाता -ए-नूर पर छठी की फातहा पढ़ी गई। जिसमें बड़ी संख्या में देश के अनेकों राज्यों से आये आशिकाना-ए-ख्वाजा ने शिरकत की।
इस अवसर पर कुरान शरीफ की तिलावत के बाद शिजराख्वानी एवं सलातों सलाम पेश किया गया। साथ ही ख्वाजा साहब की शिक्षा का बखान कर उस पर अमल करने की नसीहत दी गई। खादिम समुदाय ने छठी के मौके पर सामूहिक दुआ में मुल्क एवं सूबे में अमन, चैन एवं खुशहाली तथा भाईचारे की प्रार्थना की। इस मौके जायरीनों को तबर्रुक भेंट कर विदाई दी गई। इसके बाद छठी में शिरकत करने आये जायरीनों का तेजी से लौटना शुरू हो गया । मालूम हो कि आज की छठी सफर उल मुजफ्फर महीने में पढ़ने वाली रही।


