राजस्थान : घर में दादी-पोती की गला रेत कर हत्या
राजस्थान के चुरू जिले में रतनगढ तहसील के खोथड़ी गांव में कल देर शाम अज्ञात लोगों ने एक घर में दादी-पोती की गला रेत कर हत्या कर दी

जयपुर । राजस्थान के चुरू जिले में रतनगढ तहसील के खोथड़ी गांव में कल देर शाम अज्ञात लोगों ने एक घर में दादी-पोती की गला रेत कर हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार घटना का पता मृतकों के परिजनों के घर पर पहुचने पर हुआ । वारदात के समय दोनों दादी पोती घर में अकेले ही थे। पुलिस को 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला मोहिनी देवी और उसकी 18 वर्षीय पोती सोनू के शव घर के अलग अलग कमरों में मिले हैं।
बताया जाता है कि खोथड़ी निवासी जगमाल जाट व उसका बेटा ट्यूबवैल खुदाई के कार्य के लिए रतनगढ़ आए हुए थे तथा पत्नी सुमन खेत पर गई हुई थी। घर पर उसकी मां मोहिनी देवी और बेटी सोनू अकेली थी। पुलिस को वारदात पर ऐसे निशान मिले है जिससे पता चलता है कि दोनों ने अपने आपको बचाने का प्रयास भी किया।
पुलिस को मौकाये वारदात किसी भी प्रकार का हथियार नहीं मिला लेकिन घर के बाहर ईंटों में छिपाई खाली शराब की बोतल मिली।
पुलिस ने आज दोनों का पोस्टमार्टम करा शव परिजनो को सौंप दिया है।


