राजस्थान सरकार ने किया महाराष्ट्र और केरल के यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को कोविड-19 की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की, इस दौरान महाराष्ट्र और केरल से राजस्थान जाने वाले लोगों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को कोविड-19 की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की, इस दौरान महाराष्ट्र और केरल से राजस्थान जाने वाले लोगों के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही, टीकाकरण जागरूकता शिविर शुरू करने का निर्णय लिया गया।
निवास पर कोविड संक्रमण एवं वैक्सीनेशन को लेकर हुई समीक्षा बैठक में तय किया है कि महाराष्ट्र व केरल से राजस्थान आने वाले लोगों के लिए कोरोना आरटीपीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट साथ में लाना अनिवार्य होगा, साथ ही मार्च के फर्स्ट वीक से पुनः अवेयरनेस कैम्पेन चलाने का निर्णय लिया है। pic.twitter.com/yFRLvAwYnH
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 25, 2021
सीएम ने लोगों से सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने और किसी भी तरह की लापरवाही से बचने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा, "कोविड वैक्सीन से डरने की कोई बात नहीं है। उन सभी लोगों को टीकाकरण के लिए जाना चाहिए जिनकी बारी आ रही है और उन्हें किसी भी मामले में डरना नहीं चाहिए।"
गहलोत ने पड़ोसी राज्यों में बढ़ते मामलों पर चिंता व्यक्त की और स्कूली छात्रों में फैलने वाले कोविड-19 संक्रमण के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए बैठक बुलाई थी।


