राजस्थान : कंटेनर की टक्कर से पांच लोगों की मौत
राजस्थान में अलवर जिले के उद्योगनगर थाना क्षेत्र में आज कंटेनर की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार पांच लोगों की मृत्यु

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के उद्योगनगर थाना क्षेत्र में आज कंटेनर की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार पांच लोगों की मृत्यु हो गई।
थाना प्रभारी धर्म सिंह ने कहा कि कंटेनर बख्तल की चौकी की तरफ से अलवर की ओर आ रहा था। घेघोली मोड़ के निकट एक मोटरसाइकिल पर पांच लोग जा रहे थे कि अचानक सड़क पर एक गड्ढे की वजह से मोटरसाइकिल फिसल गई।
जिससे पांचों लोग सड़क पर गिर गये। उसी समय पीछे से आ रहे कंटेनर उनके ऊपर से गुजर गया।
इससे चार लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि एक को अलवर के सरकारी अस्पताल में लाया जहां उसने भी दम तोड़ दिया था।
उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान कबूल राम (22) और नरेंद्र मीणा निवासी रामनगर जामडोली पुलिस थाना रैणी, अलवर, मुकुट मीणा (36) महेश (28) और सुनील (25) निवासी रूपवास, अलवर के रूप में हुई है। एक मृतक की शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने सभी मृतकों के परिजनों को जानकारी दे दी है। पोस्टमार्टम कल कराया जाएगा।


