राजस्थान: ऊँटनी के दूध की बनेगी डेयरी
राजस्थान में ऊँटनी के दूध की उपयोगिता के लिए सरस डेयरी की तर्ज पर प्लांट स्थापित करने का पूरा प्रयास किया जायेगा

जयपुर। राजस्थान में ऊँटनी के दूध की उपयोगिता के लिए सरस डेयरी की तर्ज पर प्लांट स्थापित करने का पूरा प्रयास किया जायेगा।
राज्य पशुपालक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष गोरधन राईका ने आज यहां राजस्थान राज्य पशुपालक कल्याण बोर्ड की आयोजित बैठक में यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि ऊँटनी का दूध स्वास्थ्यवर्धक है तथा मांग के बावजूद लोगों को उपलब्ध नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि अलग से डेयरी बनने से यह दूध सहज में ही उपलब्ध हो सकेगा। बैठक में अजमेर में पशुपालकों के बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय खोलने, राजगढ़, अलवर में बांका डूंगरा स्थित आराध्य श्री रूपनाथजी के स्थान पर बिजली, पानी तथा सड़क की सुविधा के लिए राज्य सरकार को बजट का प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया है।
बोर्ड के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र देवासी एवं अन्य सदस्यों द्वारा पाली, सिरोही में बालिका आवासीय विद्यालय खोलने, पशुपालकों की प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता देने, पशु बीमा योजना को सरलीकरण करने, पशुपालकों के रखरखाव के बाड़ा के लिए भूमि आवंटन करने, पशुपालकों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने का सुझाव दिया।


