मंत्रिमंडल को लेकर आज दूसरे दिन भी मंत्रणा जारी
राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शपथ लेने को करीब एक सप्ताह होने जा रहा हैं लेकिन अभी कांग्रेस सरकार के मंत्रिमंडल का गठन नहीं हो पाया

जयपुर । राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शपथ लेने को करीब एक सप्ताह होने जा रहा हैं लेकिन अभी कांग्रेस सरकार के मंत्रिमंडल का गठन नहीं हो पाया हैं और इसके लिए दिल्ली में मंत्रणा की जा रही हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, राज्य में पार्टी प्रभारी अविनाश पांडे तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं के बीच मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने वाले विधायकों के नामों पर दिल्ली में आज दूसरे दिन भी मंत्रणा जारी हैं और अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक होगी और इसके बाद मंत्रिमंडल के बारे में फैसला सामने आने की संभावना हैं।
मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा करने के लिए श्री गहलोत एवं श्री पायलट तथा कई विधायक दो दिन से दिल्ली में हैं और बैठकों का दौर जारी हैं। इन नेताओं की शुक्रवार को श्री गांधी के साथ बैठक नहीं हो पाने से मंत्रिमंडल को लेकर कोई निर्णय नहीं हो सका।
उल्लेखनीय है कि गत सत्रह दिसम्बर को श्री गहलोत ने मुख्यमंत्री और श्री पायलट ने उपमुख्यमंत्री की शपथ ली थी। इसके बाद गहलोत सरकार ने आईएसएस एवं आईपीएस अधिकारियों के तबादले सहित कई बड़े पदों पर नियुक्तियां की हैं वहीं चुनाव में किये किसानों का कर्ज माफी के वायदे को निभाते हुए कर्ज माफ करने के बारे में निर्णय भी ले लिया।


