Begin typing your search above and press return to search.
राजस्थान : बीएसएफ ने दो तस्करों को पकड़ा
राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ थाना क्षेत्र में भारत-पाक सीमा के नजदीक सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने आज दोपहर दो संदिग्ध युवकों को पकड़कर उनसे भारी मात्रा में नशीली गोलियां बरामद

श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ थाना क्षेत्र में भारत-पाक सीमा के नजदीक सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने आज दोपहर दो संदिग्ध युवकों को पकड़कर उनसे भारी मात्रा में नशीली गोलियां बरामद कीं।
बीएसएफ के मुताबिक लखविन्द्र सिंह और सोनू सीमा के पास चक 23ए में मोटरसाइकिल पर संदिग्ध रूप से घूम रहे थे।
बीएसएफ के जवानों ने उन्हें रोककर उनकी जांच की तो उनके कब्जे से सात हजार 250 नशीली गोलियां बरामद हुई।
उन्होंने दोनों को अनूपगढ़ पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
Next Story


