Begin typing your search above and press return to search.
राजस्थान : पिस्तौल की नौक पर बदमाशों ने लुटी कार
राजस्थान में झुंझुनू जिले के चिड़ावा थाना क्षेत्र में कल रात कार में सवार चार बदमाश पिस्तौल की नौक पर बिजली कर्मचारी से कार लूटकर भाग गए

झुंझुनू। राजस्थान में झुंझुनू जिले के चिड़ावा थाना क्षेत्र में कल रात कार में सवार चार बदमाश पिस्तौल की नौक पर बिजली कर्मचारी से कार लूटकर भाग गए।
पुलिस सूत्रों ने आज कहा कि सुलताना निवासी बिजली कर्मचारी जगदीप लाम्बा कार से अपने ससुराल जा रहा था।
पीपली चौक के निकट पहुंचते ही पीछे आ रही हरियाणा नम्बरों की कार में सवार बदमाशों ने उसकी कार के पीछे से टक्कर मारी।
कार रोकने पर बदमाशों ने उसकी कनपटी पर पिस्तौल तान दी और उससे 5500 रुपए और मोबाइल छीन लिये। फिर उसकी कार लेकर फरार हो गये।
पीड़ित ने कहा कि बदमाशों की बोली का लहजा हरियाणवी था। कहा जा रहा है कि वारदात से पहले उक्त गाड़ी सुलताना में मदरसा के पास खड़ी रही।
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि ये गाड़ी करीब आधे घण्टे तक खड़ी रही। जिसपर पुलिस मदरसा के पास भी लगे कैमरे के फुटेज भी खंगाल रही है।
Next Story


