Top
Begin typing your search above and press return to search.

राजस्थान: अन्नपूर्णा रसोई योजना में अब हलवा भी मिलेगा

 राजस्थान में चल रही अन्नपूर्णा रसोई योजना में केसरिया हलवा , एप्पल हलवा , मैंगो , पाईनेप्पल तथा बनाना हलवा भी मिलेगा। 

राजस्थान: अन्नपूर्णा रसोई योजना में अब हलवा भी मिलेगा
X

जयपुर। राजस्थान में चल रही अन्नपूर्णा रसोई योजना में केसरिया हलवा , एप्पल हलवा , मैंगो , पाईनेप्पल तथा बनाना हलवा भी मिलेगा। वार्षिक प्रतिवेदन 2016-17 के अनुसार 15 दिसम्बर 2016 को शुरु की गई इस योजना के तहत नाश्ते में पोहा , मसाला उपमा , सेवइयां , इडली सांभर तथा भोजन में दाल चावल , कढ़ी चावल , मसाला खिचडी आदि दिये जाते है।

इस मैन्यू में अब जीरा , अजवाइन , मसाला , मिर्च तथा सादी रोटियां , सादा चावल , खिचडी , स्पेशल दाल मसाला , दाल तड़का , मिक्स दाल एवं खट्टी मिट्टी दाल , पंजाबी एवं मसाला कढ़ी , ज्वार , बाजरा , गेंहू का खींच के साथ चूरमा गुलाब , चूरमा इलायची आदि को भी जोडा गया है।

प्रतिवेदन के अनुसार योजना का उद्देश्य राज्य के नागरिकों को अच्छी गुणवत्ता का पौष्टिक एवं स्वच्छता के साथ रियायती दरों पर नाश्ता एवं भोजना उपलब्ध कराना है। इस याेजना में मुख्य रुप से शहरी क्षेत्र में बाहर से आए मजदूर , रिक्शा चालक , विद्यार्थी , कामकाजी एवं मध्यम वर्गीय के साथ गरीब परिवार को लाभ मिलेगा।

प्रथम चरण में यह योजना सातों संभागीय मुख्यालयों के साथ प्रतापगढ़ , डूंगरपुर , बांसवाड़ा (जनजाति अनुसूचित क्षेत्रों) के जिला मुख्यालयों पर शुरु की गई।दूसरे चरण में इसे नगर निगम , नगर परिषद तथा नगरपालिका क्षेत्र में लागू किया जाएगा। द्वितीय चरण में पांच सौ रसोई वैन के माध्यम से नाश्ता एवं भोजन परोसा जाना प्रस्तावित है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it