राजस्थान : ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठने के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान की राजधानी जयपुर में बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराने का भय दिखाकर ब्लैकमेल कर रुपए एंठने के बहुचर्चित मामले में आज एक आरोपी ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराने का भय दिखाकर ब्लैकमेल कर रुपए एंठने के बहुचर्चित मामले में आज एक आरोपी ने अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया।
पुलिस अधीक्षक (एसओजी) संजय श्रौत्रिय ने आज बताया कि इस मामले में जयपुर के वैशाली नगर क्षेत्र के चित्रकूट निवासी अनिल यादव के सेशन न्यायालय में आत्मसमर्पण कर देने के बाद एसओजी ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने आरोपी अनिल यादव को बीस दिन में आत्मसमर्पण करने के निर्देश दिए थे।
उन्होंने बताया कि अनिल ने इस मामलें में अन्य आरोपी पूनम कंवर, वंदना भट्ट, महेश कुमार एवं बलराम के साथ मिलकर परिवादी को उसके खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराने का भय दिखाकर ब्लैकमेल किया और उससे छह लाख रूपये तथा बलराम ने दो लाख रुपए ऐंठ लिये गये। रूपयों का लेन देन अनिल यादव के चित्रकूट स्थित कार्यालय में ही किया गया। इस संबंध में प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही अनिल फरार हो गया था।
उल्लेखनीय है कि गत जनवरी में परिवादी कमलेश गुप्ता ने इस संबंध में मामला दर्ज कराया था। इसके बाद एसओजी ने ब्लैकमेलिंग से संबंधित ग्यारह प्रकरण दर्ज किये गये जिनमें अब तक कुल पैतीस आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।


