राजनाथ सिंह जयसिंघपुर में चुनावी जनसभा के दौरान विपक्ष पर बोला हमला, पढ़े पूरी खबर
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हिमाचल प्रदेश के जयसिंघपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।

Himanchal Election: हिमांचल प्रदेश में कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में तमाम राजनितिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। इसी सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी भी एक के बाद एक रैली का आयोजन कर रही है। इसी सलसिले में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हिमाचल प्रदेश के जयसिंघपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि आजादी के बाद नेताओं के कथनी और करनी में अंतर पैदा हो गया था। कथनी और करनी में अंतर होने की वजह से देश के लोगों का नेताओं तथा राजनीति से विश्वास समाप्त हो गया था।
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ ने कहा कि नेताओं के कथनी और करनी में अंतर पैदा होने की वजह से लोग राजनीति और नेताओं पर विश्वास नहीं करते थे। लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने विश्वास के संकट को चुनौती के रूप में स्वीकार किया।
जयसिंघपुर में चुनावी जनसभा के संबोधन के दौरान मौजूद जनता ने 'POK' चाहिए के नारे लगाए जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हसते हुए कहा कि "धैर्य रखिए धैर्य।"
बता दे कि,जयसिंघपुर में चुनावी जनसभा से पहले केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोलन के अर्की में आयोजित रैली में शामिल हुए। उन्होंने इस दौरान कहा कि, "हमारे 2 प्रधानमंत्री हुए, अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी जिनका हिमाचल के साथ भावनात्मक लगाव रहा है।"
गौरतलब है कि, हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को मतदान होना है। हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में 68 सीट के लिए 413 दावेदार मैदान में हैं। नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन राज्य में 92 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिये थे। सत्ताधारी बीजेपी को मंडी में 11 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वापस लेने के बावजूद 10 सीट में से तीन पर बागी उम्मीदवारों का सामना करना पड़ रहा है। हिमाचल में 55,74,793 कुल मतदाता हैं। इनमें 55,07,261 सामान्य, 67,532 सर्विस वोटर मताधिकार का प्रयोग करेंगे।


