Begin typing your search above and press return to search.
दलित पैंथर्स के संस्थापक राजा धले का 79 वर्ष की उम्र में निधन
प्रसिद्ध लेखक और 1972 में दलित पैंथर्स के संस्थापकों में से एक राजा धले का आज तड़के निधन हो गया

मुंबई । प्रसिद्ध लेखक और 1972 में दलित पैंथर्स के संस्थापकों में से एक राजा धले का आज तड़के निधन हो गया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। वे 79 वर्ष के थे।
उन्होंने यहां विखरोली स्थित अपने घर में तड़के लगभग पांच बजे अंतिम सांस ली। उनके परिवार में उनकी पत्नी दीक्षा और बेटी गाथा हैं।
बुधवार सुबह धले का पार्थिव शरीर विखरोली से दादर ले जाया जाएगा जहां चैत्यभूमि श्मशान स्थल पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
अपने फायरब्रांड विचारों और साहित्यिक कार्यो के लिए प्रसिद्ध धले ने 1999 और 2004 लोकसभा चुनावों में मुंबई उत्तर-पूर्व सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार मिली।
केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले समेत शीर्ष दलित नेताओं ने धले के निधन पर दुख व्यक्त किया और देश में आंबेडकरवादी आंदोलन में योगदान देने के लिए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
Next Story


